Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

IND vs SL: बिश्नोई ने कप्तान सूर्यकुमार और उप कप्तान शुभमन गिल के बारे में कही ये बातें

पल्लेकेले: भारत के स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई ने कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल की जमकर तारीफ की है। उन्होंने बताया कि दोनों ही कप्तानों ने उनका पूरा समर्थन किया।

बिश्नोई ने कहा, “सूर्यकुमार बहुत अच्छी कप्तानी कर रहे हैं। मैं ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भी उनके साथ खेला हूं। शुभमन गिल की कप्तानी भी शानदार रही है। जिम्बाब्वे में भी हमने अच्छा प्रदर्शन किया था वो हमेशा मेरा साथ देते हैं और एक गेंदबाज के लिए इससे ज्यादा और क्या चाहिए। सूर्यकुमार और शुभमन दोनों ने मेरा समर्थन किया है।”

बिश्नोई ने गंभीर को लेकर कही ये बात
बिश्नोई ने बताया कि उनका नए कोच गौतम गंभीर के साथ बहुत अच्छा रिश्ता है, जो आईपीएल में उनके मेंटर भी रहे हैं। उन्होंने कहा, “गौतम गंभीर के साथ मेरा बहुत अच्छा बॉन्ड है क्योंकि वो पिछले दो साल से एलएसजी के साथ हैं। उन्होंने मुझे कुछ बदलने के लिए नहीं कहा है। उन्होंने कहा है कि मैं जो कर रहा हूं, वही करता रहूं। उनकी सलाह पहले भी मेरे काम आई थी और अब भी आ रही है।”

चोटिल नहीं हैं अब बिश्नोई
कल की चोट अब ठीक है। टीम के लिए योगदान दे पाने और भारत को जीत दिलाने में अच्छा लग रहा है। हैट्रिक न लगने का कोई अफसोस नहीं है। ये मेरे हाथ में नहीं था।

Exit mobile version