Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

IND vs ZIM 2nd T20: भारत ने जिम्बाब्वे को दूसरे टी-20 मैच में 100 रनो से दी मात, अभिषेक ने लगाया शतक

हरारे: अभिषेक शर्मा (100) की शतकीय और ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद (77) और रिंकू सिंह नाबाद (48) रनों विस्फोटक पारियों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने रविवार को दूसरे टी-20 मुकाबले में जिम्बाब्वे को 100 रन से हरा दिया है। इसी के साथ भारत ने पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली हैं।

235 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे को मुकेश कुमार ने पहले ही ओवर में इनोसेंट काइया (4) काे बोल्ड कर पहला झटका दिया। हालांकि वेस्ले मधेवीरे और ब्रायन बेनेट ने कुछ देर पारी को संभाले रखा। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट लिये 34 रनों की साझेदारी हुई। चौथे ओवर में मुकश कुमार ने ब्रायन बेनेट (नौ गेंदों में 26 रन) को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा। रवि बिश्नोई ने वेस्ले मधेवीरे (39 गेंदों में 43 रन) को बोल्ड आउट किया। आवेश खान ने डिओन मेयर्स (शून्य) और कप्तान सिकंदर रजा(4) को सस्ते में पवेलियन भेज दिया। जोनाथन कैंपबेल (10) क्लाइव मडांडे(शून्य), वेलिंग्टन मसाकाट्जा (1) और ब्लेसिंग मुजराबानी (2) रन बनाकर आउट हुये। ल्यूक जॉन्गवे ने 26 गेंदों में चार चौके लगाते हुये (33) रन बनाये। भारतीय गेंदबाजी के आगे जिम्बाब्वे की पूरी टीम 18.4 ओवर में 134 रन पर सिमट गई।

Exit mobile version