नई दिल्लीः क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की बेटियों और पत्नियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणियों को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट में गालियां और सेक्सिस्ट कमेंट करने वालों पर एफआईआर दर्ज करने के लिए दिल्ली पुलिस साइबर सेल को नोटिस जारी किया है।
जिस तरह कोहली और धोनी की बच्चियों के बारे में भद्दी टिप्पणियाँ ट्विटर पर की जा रही हैं उसी तरह #RohitSharma की पत्नी और बच्ची को भी अभद्रता का निशाना बनाया जा रहा है। चल क्या रहा है ये ? @Delhipolice @MumbaiPolice pic.twitter.com/dZHKz5BD9A
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) January 12, 2023
बता दें, सोशल मीडिया पर धोनी और कोहली की बेटी और उनकी पत्नियों को लेकर सोशल मीडिया पर काफी अभद्र टिप्पणी की गई थी, जिस पर स्वाति मालीवाल ने एक्शन लेते हुए दिल्ली पुलिस साइबर सेल को एफआईआर दर्ज करने के लिए नोटिस जारी किया है। स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर कहा, कि ‘देश के 2 बड़े खिलाड़ी विराट कोहली और धोनी की बच्चियों की तस्वीरें ट्विटर पर डालकर कुछ एकाउंट्स भद्दी टिप्पणी कर रहे हैं। 2 साल और 7 साल की बच्ची के बारे में ऐसी घटिया बातें? कोई खिलाड़ी नहीं पसंद तो क्या उसकी बच्ची को गाली दोगे? पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के लिए नोटिस जारी कर रहे हैं।’ अपने पोस्ट के साथ उन्होंने कुछ टिप्पणियों के धुंधले स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किए हैं।