Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

भारत अगले 10 वर्षो में फीफा रैंकिंग में शीर्ष 50 में पहुंच सकता है : Mansukh Mandaviya

नई दिल्ली: अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश की टीम फीफा रैंकिंग में शीर्ष 50 में पहुंच सकती है। एआईएफएफ के अध्यक्ष कल्याण चौबे सहित शीर्ष अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को मांडविया से मुलाकात कर उन्हें ओडिशा में मौजूदा एआईएफएफ-फीफा अकादमी और विभिन्न क्षेत्रों में चार अतिरिक्त एसी सुविधाएं बनाने की योजना के बारे में जानकारी दी। एआईएफएफ की विज्ञप्ति में मांडविया के हवाले से कहा गया, एक विस्तृत योजना तैयार की जानी चाहिए और उसे क्रियान्वित किया जाना चाहिए ताकि भारत अगले 10 वर्षों में फीफा रैंकिंग में 50 के अंदर पहुंच सकें। इसमें उन्होंने कहा, भारत में वैश्विक स्तर पर युवा प्रतिभाओं का सबसे बड़ा पूल है। ध्यान जमीनी स्तर पर प्रतिभा की पहचान पर होना चाहिए। उन्हें कोच विकास के साथ आगे बढ़ाया जाना चाहिए जो खेल विकास के लिए महत्वपूर्ण होगा।

 

Exit mobile version