Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

भारत को साझेदारी बनाने के क्षेत्र में सुधार करना होगा : हरभजन सिंह

Harbhajan Singh

Harbhajan Singh

नई दिल्ली। एडिलेड में दूसरे टेस्ट मैच के बाद, भारत और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज हरभजन सिंह और मैथ्यू हेडन ने स्टार स्पोर्ट्स पर अपने विचार साझा किए। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दूसरे टेस्ट पर विचार करते हुए, उन्होंने भारत के प्रदर्शन और उन क्षेत्रों पर चर्चा की, जहां भारत को सुधार करने की जरूरत है। स्टार स्पोर्ट्स पर विशेष रूप से बात करते हुए, भारतीय क्रिकेट के दिग्गज हरभजन सिंह ने दूसरे टेस्ट में भारत के लिए क्या गलत हुआ और भारत को आगामी टेस्ट मैचों में किस तरह से खेलना चाहिए, इस पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा, ‘‘एक क्षेत्र जहां भारत सुधार करना चाहेगा वह है साझेदारी। हमें बड़ी साझेदारियां करने की जरूरत है। एडिलेड में हमें अच्छी साझेदारी नहीं मिली, जिसकी वजह से हम बोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं बना पाए। अगर हमारे पास बोर्ड पर 300-350 रन हैं तो हमारे गेंदबाजों में उन्हें आउट करने की क्षमता है।’’

स्टार स्पोर्ट्स पर विशेष रूप से बोलते हुए, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने पिंक बॉल टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर विचार करते हुए कहा, ‘‘टीम इंडिया ने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, इसमें कोई संदेह नहीं है। भले ही यह बल्लेबाजी के लिए एक मुश्किल ट्रैक था, लेकिन उन्हें डेढ़ दिन से कम समय में आउट नहीं होना चाहिए था। इसलिए ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के लिए इसमें सुधार करने की जरूरत है।’’

मैथ्यू हेडन ने एडिलेड में भारत के गेंदबाजी प्रदर्शन पर भी अपनी राय दी। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगा कि गेंदबाजी औसतन काफी अच्छी थी। जब आप ट्रैविस हेड की शानदार पारी के बारे में सोचते हैं, तो 141 गेंदों पर 140 रन बनाना कुछ और ही होता है। कभी-कभी बल्लेबाजों की अपनी मर्जी चलती है।’

Exit mobile version