Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सरफराज के शतक से भारत ने मैच में की वापसी

बेंगलुरु। सरफराज खान (125 नाबाद) और ऋषभ पंत (53 नाबाद) के बीच 113 रनो की अविजित भागीदारी की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के चौथे दिन भोजनावकाश तक अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 344 रन बना लिये थे। सरफराज और ऋषभ ने लंच तक मात्र 132 गेंदों में 113 रन टीम के लिये जुटा चुके थे। भारत अभी भी न्यूजीलैंड की पहली पारी के स्कोर से 12 रन पीछे है। अपना तीसरा टेस्ट खेल रहे सरफराज ने दबाव में अछ्वुत धैर्य का प्रदर्शन किया और कीवी गेंदबाजी आक्रमण का भरपूर जवाब अपने बल्ले से दिया। सरफराज के प्रतिभाशाली प्रदर्शन से न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को आज के खेल के पहले सत्र में निराशा हाथ लगी। सरफराज ने पहला टेस्ट शतक बैकफुट में जाकर कवर क्षेत्र में एक जोरदार प्रहार से पूरा किया।

दूसरी छोर पर पंत ने चौकों छक्कों की बारिश के बीच अपना अर्धशतक फुट टास गेंद कोर एक्सट्रा कवर क्षेत्र में पहुंचा कर पूरा किया। इस बीच गलतफहमी में एक बार रन आउट की स्थिति भी बनी मगर यह साझीदारी टूटने से बाल बाल बच गयी। इस बीच बारिश ने भी खेल में व्यवधान डाला मगर खेल के जल्द शुरु होने की उम्मीद में दोनो टीमे और मैदान में मौजूद दर्शक आसमान को निहारते दिखे। बारिश के कारण लंच का समय जल्दी कर लिया गया।

संक्षिप्त स्कोर:
न्यूज़ीलैंड: 402 रन पर ऑल आउट; भारत: 46 ऑल आउट और 344/3 (71 ओवर); ऋषभ पंत 53*, सरफराज खान 125*, विराट कोहली 70; भारत 12 रन से पीछे।

Exit mobile version