बैंकॉक: भारतीय कोर्फ़बॉल टीम ने एशिया ओशिनिया चैंपियनशिप 2022 में पांचवां स्थान हासिल करके विश्व चैंपियनशिप के लिए 11 साल बाद क्वालीफाई कर लिया है। भारत ने रविवार को यहां आईकेएफ एशिया-ओशिनिया कोर्फ़बॉल चैंपियनशिप के अपने आखिरी मैच में जापान को 12-10 से हराया।