Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सचिन की अगुआई वाली इंडिया मास्टर्स और संगकारा की श्रीलंका मास्टर्स के बीच मुकाबला

India Masters vs Sri Lanka Masters : बहुप्रतीक्षित अंतर्राष्ट्रीय मास्टर्स लीग (आईएमएल) शनिवार को नवी मुंबई के प्रतिष्ठित डीवाई पाटिल स्टेडियम में शुरू होने जा रही है, जिसमें सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली इंडिया मास्टर्स का सामना कुमार संगकारा की श्रीलंका मास्टर्स से होगा। यह मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा।

अंतर्राष्ट्रीय मास्टर्स लीग के उद्घाटन संस्करण में क्रिकेट जगत के कई दिग्गज खेल रहे हैं, जिसमें भारत रत्न सचिन तेंदुलकर, वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा और क्रिस गेल, श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा, दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस और जोंटी रोड्स, इंग्लैंड के विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन और ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन सहित कई अन्य महान क्रिकेटर शामिल हैं।

आईएमएल के बारे में पूरी जानकारी यहां हैं :

कहां देखें: टीवी पर कलर्स सिनेप्लेक्स (एसडी और एचडी) और कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट्स पर और जियोहॉटस्टार पर लाइवस्ट्रीमिंग

कब: मैच शाम 7:30 बजे शुरू होंगे

स्थान: नवी मुंबई में पांच मैचों के बाद, आईएमएल वडोदरा और फिर रायपुर में आयोजित किया जाएगा।

टिकट कहां से खरीदें: आईएमएल के टिकट बुकमायशो पर उपलब्ध हैं, जो प्रतियोगिता का आधिकारिक टिकटिंग पार्टनर है।

उद्घाटन मैच के लिए छात्रों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए नि:शुल्क टिकट: उद्घाटन मैच के लिए छात्रों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए नि:शुल्क टिकट उपलब्ध होंगे। इन नि:शुल्क टिकटों को डीवाई पाटिल स्टेडियम के बॉक्स ऑफिस पर किया जा सकता है।

टीमें:

इंडिया मास्टर्स:

सचिन तेंदुलकर (कप्तान), युवराज सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान, अंबाती रायडू, स्टुअर्ट बिन्नी, धवल कुलकर्णी, विनय कुमार, शाहबाज नदीम, राहुल शर्मा, नमन ओझा, पवन नेगी, गुरकीरत सिंह मान, अभिमन्यु मिथुन और सौरभ तिवारी।

श्रीलंका मास्टर्स:

कुमार संगकारा (कप्तान), रोमेश कालुविथराना, अशान प्रियंजन, उपुल थरंगा, नुवान प्रदीप, लाहिरू थिरिमाने, चिंताका जयसिंघे, सीकुगे प्रसन्ना, जीवन मेंडिस, इसुरु उदाना, धम्मिका प्रसाद, सुरंगा लकमल, दिलरुवान परेरा, असेला गुणर}े और चतुरंगा डी सिल्वा।

Exit mobile version