यशस्वी के शतक से भारत मजबूत, शुभमन गिल ने खेली अर्धशतकीय पारी

गेंदबाजों के कातिलाना प्रदर्शन के बाद यशस्वी जायसवाल (104 रिटायर्ड हर्ट) के शानदार शतक की बदौलत भारत ने तीसरे टैस्ट के तीसरे दिन इंगलैंड के

राजकोट: गेंदबाजों के कातिलाना प्रदर्शन के बाद यशस्वी जायसवाल (104 रिटायर्ड हर्ट) के शानदार शतक की बदौलत भारत ने तीसरे टैस्ट के तीसरे दिन इंगलैंड के खिलाफ दूसरी पारी में 2 विकेट पर 196 रन बना कर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। 126 रन की लीड के साथ भारत ने दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा (19) और रजत पाटीदार (0) का विकेट खोकर 196 रन बना लिए थे। दिन का खेल खत्म होने के समय शुभमन गिल (65) और नाइटवाच मैन की भूमिका में कुलदीप यादव 3 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।

भारत की अब तक की कुल लीड 322 रन की हो चुकी है। आज के खेल का मुख्य आकर्षण यशस्वी का शतक रहा जिन्होंने अपनी पारी की शुरुआत बेहद सतर्क तरीके से की और विकेट पर नजर जमाने के बाद अंग्रेज गेंदबाजों की जमकर क्लास ली। अपने टैस्ट कैरियर के 7वें मैच में ही उन्होंने अपना तीसरा शतक 122 गेंदों में 9 चौकों और 5 छक्कों की मदद से पूरा किया।

इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने मेहमान बल्लेबाजों को बांध कर रखा। बेन डकेट (153) के अलावा कोई भी इंगलिश बल्लेबाज क्रीज पर अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहा। इंगलैंड की पारी को समेटने में मोहम्मद सिराज ने 4, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए।

- विज्ञापन -

Latest News