Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

India vs England Test Series:अगले तीन टेस्ट के लिए कैसी होगी भारतीय टीम क्या कोहली की होगी वापसी,जानिए

India vs England Test Series: भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच 25 जनवरी से खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम को चौथे दिन ही 28 रनों से हार मिली थी. अब दूसरा मुकाबला 2 फरवरी से विशाखापत्तनम में खेला जाएगा।

टीम को लगातार एक से बड़े एक झटके मिल रहे हैं. सबसे पहले विराट कोहली ने दिया, जिन्होंने निजी कारणों से सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों से नाम वापस ले लिया था। अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट के कारण सीरीज से बाहर हैं. इसके बाद चोट के कारण स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और केएल राहुल दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. ऐसे में अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम के लिए मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं. दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम को इन चारों के बगैर ही उतरना होगा।

साथ ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को अब इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी 3 मैचों के लिए भी भारतीय स्क्वॉड का ऐलान करना है. सूत्रों की मानें तो इन मैचों में विराट कोहली और केएल राहुल की वापसी हो सकती है।

शमी और जडेजा पूरी सीरीज से हो सकते हैं बाहर

राहुल को दाईं जांघ में दर्द की शिकायत हुई थी. हालांकि उनके जल्द ठीक होने की उम्मीद है और वो सीरीज के आखिरी दो मैच खेल सकते हैं. जबकि विराट कोहली ने निजी कारणों से ब्रेक लिया था. ऐसे में वो आखिरी तीनों मैचों में खेलने के लिए उपलब्ध रह सकते हैं.

दूसरी ओर मोहम्मद शमी टखने की चोट से जूझ रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिर, उन्हें अपना इलाज लंदन में करवाना है. ऐसे में वो पूरी सीरीज में उपलब्ध नहीं रहेंगे. दूसरी ओर जडेजा के साथ भी यही मसला दिख रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में जडेजा को पैर की मांसपेशियों में चोट लगी थी.

भारतीय टीम से क्यों बाहर हैं ये चारों दिग्गज

विराट कोहली – निजी कारणों से ब्रेक लिया
रवींद्र जडेजा – पैर की मांसपेशियों में चोट
केएल राहुल – दाईं जांघ में दर्द
मोहम्मद शमी – टखने में चोट

दूसरे टेस्ट के लिए भारत का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार.

आखिरी 3 टेस्ट के लिए संभावित भारतीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), रजत पाटीदार, सरफराज खान और वॉशिंगटन सुंदर.

Exit mobile version