Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

India vs New zealand:रोहित शर्मा अर्धशतक के पहुंचे करीब,भारत 5.3 ओवर के बाद 57/0

 

नई दिल्ली: रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। मैच की शुरुआत में रोहित शर्मा ने पहले ओवर में 2 चौके जड़े, गिल ने भी उनका साथ देते हुए लगाया चुका। रोहित शर्मा अर्धशतक के करीब पहुंचचुके हैं। सेमीफाइनल से पहले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मौजूदा वर्ल्ड कप में 4 मैच खेले गए हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 3 मैच में जीत मिली है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अब एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI
भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और माेहम्मद सिराज.

न्यूजीलैंड: डेवॉन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट.

Exit mobile version