Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

India को रांची टेस्ट में Jasprit Bumrah की खलेगी कमी : Brad Hogg

नई दिल्लीः भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से खेले जाने वाले चौथे टेस्ट से जसप्रीत बुमराह बाहर हैं। इस बीच मैच से पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रैड हॉग ने कहा कि भारतीय टीम को बुमराह की कमी बहुत खलेगी। साथ ही इंग्लैंड के पास सीरीज में वापसी करने का यह अच्छा मौका है। श्रृंखला में अब तक जसप्रीत बुमराह के शानदार प्रदर्शन के साथ-साथ रिवर्स स्विंग उत्पन्न करने की उनकी क्षमता ने उन्हें भारत की गेंदबाजी में एक मजबूत ताकत बना दिया है।

हॉग के अनुसार, उनके नाम 17 विकेट और प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार के साथ बुमराह की कमी भारतीय लाइनअप को कमजोर करेगी। ब्रैड हॉग ने अपने यूटयूब चैनल पर कहा, कि ’इससे सिराज पर बहुत दबाव आएगा। बुमराह का चौथा टेस्ट मैच नहीं खेलना जाहिर तौर पर इंग्लैंड के हाथों में चुनौती है। थोड़ी सी रिवर्स स्विंग मिलने के कारण, वह शायद इस टेस्ट सीरीज के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं। इससे भारत को उनके बिना परेशानी हो सकती है।‘

हालांकि, हॉग भी बुमराह के कार्यभार को प्रबंधित करने की आवश्यकता को स्वीकार करते हैं। खासकर टी20 विश्व कप और आईपीएल जैसे प्रमुख टूर्नामेंटों को ध्यान में रखते हुए। उन्होंने सिराज की आगे बढ़ने और गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करने की क्षमता पर भी भरोसा जताया।भारत की गेंदबाजी समस्या पर चर्चा करने के अलावा, हॉग ने राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ उनकी नेतृत्व रणनीति के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की प्रशंसा की हैं। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट शुक्रवार से रांची में शुरू होगा।

Exit mobile version