Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चैंपियन्स ट्रॉफी जीतने के लिए भारत को रोहित और विराट दोनों से रनों की होगी जरूरत : Muttiah Muralitharan

Muttiah Muralitharan

Muttiah Muralitharan

Muttiah Muralitharan : श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने सोमवार को यहां कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए भारत को रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों से रनों की जरूरत होगी। उन्होंने साथ ही कहा कि इस प्रतियोगिता में उपमहाद्वीप की टीमों के पास अधिक संतुलित गेंदबाजी आक्रमण होगा। पाकिस्तान और दुबई में 19 फरवरी से शुरू होने वाले आठ देशों के टूर्नामेंट से पहले रोहित और कोहली की फॉर्म चर्चा का विषय बनी हुई है।

रोहित ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ अपना 32वां एकदिवसीय शतक जड़कर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए लेकिन कोहली नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में नाबाद 100 रन बनाने के बाद से अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। मुरलीधरन ने कहा, कि ‘‘निश्चित रूप से, क्योंकि वे विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं। हमेशा कहा जाता है कि कौशल स्थायी होता है (और) फॉर्म अस्थायी होती है। इसलिए वे फॉर्म में आ जाएंगे।’’

उन्होंने कहा, कि ‘रोहित ने शतक बनाया है और विराट भी फॉर्म में आ जाएंगे। निश्चित रूप से, भारत की जीत के लिए उन्हें इस टूर्नामेंट में फॉर्म में होना चाहिए।’’ मुरलीधरन ने कहा कि उपमहाद्वीप की टीमों के पास पाकिस्तान और यूएई की परिस्थितियों के लिए संतुलित आक्रमण होगा। उन्होंने कहा, कि ‘यह (स्पिन गेंदबाजी) अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि पाकिस्तान में विकेट स्पिनरों के लिए मददगार होंगे, यहां तक कि यूएई में भी। मुझे लगता है कि स्पिनर इस टूर्नामेंट में बड़ी भूमिका निभाएंगे।’’

मुरलीधरन ने कहा, कि ‘दुनिया में बहुत सारे अच्छे स्पिनर हैं क्योंकि अगर आप भारत को लें तो टीम में लगभग चार स्पिनर हैं और अगर आप अफगानिस्तान को देखें तो उनके पास भी अच्छा स्पिन आक्रमण है (और) यहां तक कि बांग्लादेश के पास भी। उपमहाद्वीप के हर देश में अच्छे स्पिनर हैं।’’ मुरलीधरन ने कहा, कि ‘भारत के पास ऑलराउंड आक्रमण है क्योंकि उनके पास बहुत अच्छे स्पिनर और तेज गेंदबाज भी हैं। यहां तक कि पाकिस्तान के साथ भी ऐसा है। उपमहाद्वीप के देशों के पास इस तरह की खेल परिस्थितियों के लिए संतुलित आक्रमण है।’’

Exit mobile version