Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

स्पेशल ओलंपिक शीतकालीन खेलों में भारतीय खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन जारी

Sports Olympics Special India : भारतीय एथलीटों ने इटली के तूरिन में चल रहे विशेष ओलंपिक शीतकालीन खेलों में अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए 15 और पदक जीते। इस प्रकार, भारत की कुल पदक संख्या अब 24 हो गई है। अल्पाइन स्कीइंग में दीपक ठाकुर और गिरिधर ने असाधारण कौशल का प्रदर्शन करते हुए क्रमशः इंटरमीडिएट सुपर जीएम एम04 और एम05 श्रेणियों में स्वर्ण पदक जीते, जबकि अभिषेक कुमार ने नोविस सुपर जीएम एम01 श्रेणी में रजत पदक जीता। राधा देवी ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए इंटरमीडिएट सुपर जीएफ03 स्पर्धा में रजत पदक जीता।

जियारा पोर्टर ने शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्कीइंग के 111 मीटर एफ1 और 222 मीटर एफ2 में रजत पदक जीते, जबकि तांशु ने 777 मीटर एम श्रेणी में कांस्य और 500 मीटर एम3 श्रेणी में रजत पदक जीता। क्रॉस कंट्री स्कीइंग में आकृति ने 50 मीटर क्लासिकल तकनीक फाइनल एफ03 में कांस्य पदक जीता। भारत के स्नोशूइंग एथलीटों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया।

वासु तिवारी ने 50 मीटर दौड़ एम03 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता, जबकि जहांगीर और तान्या ने क्रमशः 50 मीटर दौड़ एम04 और एफ02 श्रेणियों में रजत पदक जीते। शालिनी चौहान ने 50 मीटर दौड़ एफ03 वर्ग में कांस्य पदक जीता। 200 मीटर दौड़ में अनिल कुमार ने एमपी 12 डिवीजन में स्वर्ण पदक जीता जबकि हरलीन कौर ने एफ 12 डिवीजन में रजत पदक जीता।

Exit mobile version