विज्ञापन

हमने तीन टी20 में भारत के बेखौफ तेवर देखे : VVS Laxman

Indian cricketer VVS Laxman : भारत के कार्यवाहक मुख्य कोच वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि उनकी टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 श्रृंखला में बेखौफ क्रिकेट खेली और उनका मानना है कि इसके पीछे दुनिया भर में टीम को मिलने वाला समर्थन है। भारत चार मैचों की श्रृंखला में 2.1 से आगे है ।.

- विज्ञापन -

Indian cricketer VVS Laxman : भारत के कार्यवाहक मुख्य कोच वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि उनकी टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 श्रृंखला में बेखौफ क्रिकेट खेली और उनका मानना है कि इसके पीछे दुनिया भर में टीम को मिलने वाला समर्थन है। भारत चार मैचों की श्रृंखला में 2.1 से आगे है । आखिरी मैच वांडरर्स पर शुक्रवार को खेला जायेगा।

लक्ष्मण ने बृहस्पतिवार की रात भारतीय टीम के स्वागत में आयोजित समारोह में कहा ,‘‘ पिछले तीन मैच में हमने देखा कि टीम ने निर्भय होकर खेला है। उन्होंने कहा ,‘‘ विदेश में किसी भी दौरे पर हम खेल के जरिये दर्शकों का मनोरंजन करने की कोशिश करते हैं । हमें हमेशा लगता है कि हम अपने देश में खेल रहे हैं। उन्होंने कहा ,‘‘ इसका कारण दुनिया भर में बसे भारतवंशी और भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसक हैं ।वे भारतीय टीम और भारतीय क्रिकेटरों से बहुत प्यार करते हैं। मुझे नहीं पता कि वे घरेलू टीम या हमारी टीम का समर्थन कर रहे थे लेकिन दर्शकों में हरे से ज्यादा नीला रंग दिख रहा था।

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि व्यस्त दौरे पर भारतीय समुदाय से मिलकर अच्छा लगा। उन्होंने कहा,‘‘ अपने देश से बाहर खेलने पर भारतीय समुदाय से मिलकर हमेशा अच्छा लगता है। ऐसा लगता है मानो हम अपने घर पर ही हैं।

भारतीय महा वाणिज्यदूत महेश कुमार ने कहा कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक शताब्दी पुराने क्रिकेट संबंध दोनों देशों के बीच च्यापक संबंधों के लिये मॉडल बन सकते हैं। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के अध्यक्ष पर्ल माफोशे ने भारतीय टीम से 2025 में दक्षिण अफ्रीका लौटने की अपील की।

Latest News