नयी दिल्ली: देश की स्टार एथलीट दीपा करमाकर ने सोमवार को जिमनास्टिक से संन्यास लेने की घोषणा कर दी।
दीपा ने आज सोशल मीडिया अपने 25 साल के उल्लेखनीय करियर के बाद आधिकारिक तौर पर प्रतिस्पर्धी जिमनास्टिक से संन्यास की घोषणा की है। 2016 रियो ओलंपिक में अपने ऐतिहासिक प्रदर्शन और प्रोडुनोवा वॉल्ट में महारत हासिल करने के लिए जानी जाने वाली करमाकर ने जिमनास्टर में अपनी यात्रा के लिए आभार व्यक्त किया।