वेंटवर्थ: भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा तीसरे दौर के बाद बीएमडब्ल्यू पीजीए चैंपियनशिप में संयुक्त रूप से 53वें स्थान पर चल रहे हैं। इससे पहले शुभंकर ने दूसरे दौर में तीन अंडर 69 के स्कोर से कट हासिल किया था। दूसरे दौर का खेल शुक्रवार को पूरा नहीं हो पाया था जिसे शनिवार को पूरा किया गया और फिर तीसरे दौर का खेल हुआ।
शनिवार को तीसरे दौर में शुभंकर ने शुरुआती छह होल में तीन बर्डी की और 12वें होल में चौथी बर्डी के साथ वह शीर्ष 25 में पहुंच गए।उन्होंने हालांकि 14वें होल में बोगी और 17वें होल में डबल बोगी की जिससे उन्होंने 71 का स्कोर बनाया और संयुक्त रूप से 53वें स्थान पर खिसक गए।