भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने जर्मनी को शूटआउट में दी मात हराया

शूटआउट में ​​गुरजोत सिंह, दिलराज सिंह और मनमीत सिंह ने गोल किए। शूटआउट में भारत ने 3-1 से जीत हासिल की।

ब्रेडा: भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने जर्मनी को पेनल्टी शूटआउट में 3-1 से हराया, वहीं जूनियर महिला हॉकी टीम ने ऑरेंज रूड के खिलाफ ड्रॉ के साथ अपने यूरोप दौरे का समापन किया।

बुधवार को खेले गये मुकाबले में भारतीय टीम की ओर सेे मुकेश टोप्पो ने (33 मिनट में) गोल दाग कर टीम को बढ़त दिला दी थी इस दौरान मैच समाप्त होने से चार मिनट पहले जर्मनी ने गाेलकर मुकाबले को 1-1 से बराबरी ला दिया। शूटआउट में ​​गुरजोत सिंह, दिलराज सिंह और मनमीत सिंह ने गोल किए। शूटआउट में भारत ने 3-1 से जीत हासिल की।

- विज्ञापन -

Latest News