Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम चार देशों के टूर्नामेंट के लिए तैयार

डसेलडोर्फ: भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम अपने चार देशों के टूर्नामेंट ‘डसेलडोर्फ 2023’ का आगाज 19 अगस्त को मेजबान जर्मनी के खिलाफ मुकाबले से करेगी। टीम का मुकाबला 20 अगस्त को इंग्लैंड से और 22 अगस्त को स्पेन से होगा। फाइनल 23 अगस्त को होगा। यह टूर्नामेंट आगामी एफआईएच हॉकी महिला जूनियर विश्व कप 2023 की तैयारियों का हिस्सा होगा, जो 29 नवंबर से 10 दिसंबर के बीच सैंटियागो, चिली में खेला जाएगा।

भारतीय जूनियर महिला टीम की कप्तानी प्रीति करेंगी जबकि रुतुजा दादासो पिसल उपकप्तान हैं। प्रीति ने कहा, “हम गहन प्रशिक्षण सत्र कर रहे हैं। तैयारियां वास्तव में अच्छी रही हैं, और हमारा पिछला प्रदर्शन खिलाड़ियों के लिए काफी आत्मविश्वास बढ़ाने वाला होगा। हमारे पास दिसंबर में एफआईएच हॉकी महिला जूनियर विश्व कप 2023 है, इसलिए यह हमारे लिए उन रणनीतियों को लागू करने और क्रियान्वित करने का एक अच्छा समय होगा जिन पर हम काम कर रहे हैं।”

इस बीच, भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम के कोच तुषार खांडकर ने कहा, “ हम इस दौरे का इंतजार कर रहे हैं। एफआईएच हॉकी महिला जूनियर विश्व कप 2023 की अगुवाई में गुणवत्तापूर्ण टीमों के खिलाफ खेलने से हमें सीखने का अच्छा अनुभव मिलेगा। ये मैच हमारे लिए वास्तव में महत्वपूर्ण होंगे क्योंकि हम महत्वपूर्ण टूर्नामेंटों की तैयारी कर रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में अपनी ताकत और कमजोरियों पर काम करने के बाद हम इस दौरे में अपना सर्वश्रेष्ठ देने का लक्ष्य रखेंगे।”

Exit mobile version