Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

भारतीय पुरुष चार गुणा 400 मीटर रिले टीम पांचवें स्थान पर रही

बुडापेस्ट: एशियाई रिकॉर्ड तोड़ते हुए पहली बार विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली भारत की पुरुष चार गुणा 400 मीटर रिले टीम फाइनल में पांचवें स्थान पर रही । भारत के मोहम्मद अनस याहिया, अमोज जैकब, मोहम्मद अजमल वारियाथोडी और राजेश रमेश की चौकड़ी ने रविवार देर रात खेले गए फाइनल में दो मिनट 59 . 92 सेकंड का समय निकाला।

अमेरिकी टीम को स्वर्ण, फ्रांस को रजत और ब्रिटेन को कांस्य पदक मिला जबकि जमैका की टीम चौथे स्थान पर रही । इससे पहले भारतीय टीम ने शनिवार को पहली हीट (क्वालीफाईंग रेस) में अमेरिका (2:58.47) के बाद दूसरा स्थान हासिल करके सभी को चौंकाते हुए फाइनल में जगह बनायी थी । प्रत्येक दो हीट में से शीर्ष तीन पर रहने वाली और अगली दो सबसे तेज रहने वाली चौकड़ी ही फाइनल में पहुंचती है।

एशियाई रिकॉर्ड दो मिनट 59.51 सेकेंड का था जो जापान की टीम के नाम था। भारतीय टीम ने 59 .05 सेकंड के अंतर से यह रिकॉर्ड तोड़ा था । इससे पहले राष्ट्रीय रिकॉर्ड 2021 में 3:00.25 के समय से बना था।भारतीय खिलाड़ियों ने विश्व रिकॉर्डधारी अमेरिकी चौकड़ी को कड़ी चुनौती दी और उनके करीब दूसरे स्थान पर रही थी ।भारत दो हीट में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर रहा था । इस तरह वह मजबूत ब्रिटेन (2:59.42) और जमैका (2:59.82) से आगे रहा जिन्होंने क्रमश: तीसरा और पांचवां स्थान हासिल किया।

Exit mobile version