Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम को आना चाहिए पाकिस्‍तान: अकरम

लाहौर: पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान वसीम अकरम ने कहा है कि भारतीय टीम अगले वर्ष फरवरी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अगर पाकिस्‍तान आती है तो उनका बहुत अच्‍छे से ख्‍़याल रखा जाएगा और यह क्रिकेट के लिए बेहतरीन बात होगी।

अकरम ने कहा, “मुझे लगता है कि जो भी मैं पढ़ रहा हूं उससे भारत सरकार और बीसीसीआई की ओर से सकारात्‍मकता नजर आ रही है। मैंने कहीं पर यह भी पढ़ा कि उनके सभी मैच लाहौर में होंगे। वे लाहौर आएंगे और उसी रात को वापस स्‍वदेश लौट जाएंगे। जब तक भारत सहज है, मैं इसके लिए तैयार हूं। मैं आपसे वादा करता हूं, उनका वहां पर बेहतरीन तरीक़े से ख्‍़याल रखा जाएगा। भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव के पाकिस्‍तान में प्रशंसक हैं और युवा क्रिकेट प्रशंसक उनको पसंद करते हैं।”

Exit mobile version