इंडियन वेल्स (अमेरिका) : चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा 2016 के बाद से पहली बार इंडियन वेल्स मास्टर्स के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गयी हैं। दो बार की विम्बलडन चैंपियन क्वितोवा ने चार मैच अंक बचाते हुए नंबर तीन सीड जेसिका पेगुला को राउंड 16 मुकाबले में मंगलवार को 6-2, 3-6, 7-6(11) से हराया। नंबर 15 सीड चेक खिलाड़ी इससे पहले 2013 और 2016 में इंडियन वेल्स क्वार्टरफाइनल में पहुंची थीं। उन्होंने अमेरिका की नंबर एक खिलाड़ी पेगुला को हराने में दो घंटे 14 मिनट का समय लिया।
क्वितोवा का अगला मुकाबला पिछले साल की फाइनलिस्ट सातवीं सीड मरिया सकारी से होगा जिन्होंने 17वीं सीड कैरोलिना प्लिसकोवा को 6-4, 5-7, 6-3 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनायी। सकारी को क्वितोवा पर 4-3 की करियर बढ़त हासिल है। उन्होंने क्वितोवा को पिछले साल इंडियन वेल्स में तीसरे दौर में 6-3, 6-0 से हराया था।