Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Indian Wells Open: Mirra Andreeva ने सबालेंका को हराकर दूसरी बार जिता महिला एकल का खिताब

इंडियन वेल्स: मीरा एंड्रीवा ने इंडियन वेल्स ओपन के फाइनल में विश्व की नं.1 खिलाड़ी आर्यना सबालेंका को 2-6, 6-4, 6-3 से हराकर लगातार दूसरा डब्ल्यूटीए 1000 खिताब जीता। 17 वर्षीय रूसी खिलाड़ी 1999 में सेरेना विलियम्स के बाद सबसे कम उम्र की इंडियन वेल्स ओपन चैंपियन बन गई हैं और 1998 में मार्टिना हिंगिस और सेरेना के बाद टूर्नामैंट के इतिहास में तीसरी सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन गई हैं। एंड्रीवा ने पिछले महीने दुबई डय़ूटी फ्री टैनिस चैंपियनशिप में अपना पहला डब्ल्यूटीए 1000 खिताब जीतने के बाद एक सैट से पिछड़ने के बाद वापसी करते लगातार 12वां मैच जीता।

डब्ल्यूटीए की रिपोर्ट के अनुसार एंड्रीवा 2009 में प्रारूप की शुरुआत के बाद से लगातार 12 डब्ल्यूटीए 1000 जीत दर्ज करने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी हैं। एंड्रीवा ने कोर्ट पर कहा, ‘मैं अंत तक लड़ने और हमेशा मुझ पर विश्वास करने तथा कभी हार न मानने के लिए खुद को फिर से धन्यवाद देना चाहूंगी। मैंने आज खरगोश की तरह दौड़ने की कोशिश की। बस बने रहना वाकई मुश्किल था, इसलिए मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया और इसलिए मैं खुद को धन्यवाद देना चाहती हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि मैंने भी इसमें थोड़ी भूमिका निभाई।’

Exit mobile version