अलान्या (तुर्की): भारतीय महिला फुटबॉल टीम तुर्की महिला कप के अपने पहले मैच में बुधवार को जब अपने से कम रैकिंग की टीम एस्तोनिया के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसका लक्षय़ किसी यूरोपीय टीम के खिलाफ पहली जीत दर्ज करके इतिहास रचना होगा। चार देशों के इस टूर्नामेंट की दो अन्य टीम कोसोवा और हांगकांग हैं। भारतीय टीम की विश्व रैकिंग अभी 65 है और वह प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सर्वाधिक रैकिंग की टीम है।
भारतीय टीम हालांकि किसी भी टीम को हल्के से नहीं लेना चाहेगी, क्योंकि यूरोपीय टीम कौशल और शारीरिक रूप से काफी मजबूत होती हैं। ऐसे में इस प्रतियोगिता में कड़े मुकाबले होने की संभावना है। भारतीय टीम इससे पहले कभी एस्तोनिया और कोसोवो के खिलाफ नहीं खेली है जबकि हांगकांग के खिलाफ उसने जो 9 मैच खेले हैं उनमें वह अजेय रही है। भारत ने अब तक हांगकांग को 8 मैच में हराया है जबकि एक मैच ड्रॉ रहा।