Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

दक्षिण एशिया के बाहर पहला अंतरराष्ट्रीय खिताब जीतने उतरेगी भारतीय महिला फुटबॉल टीम

अलान्या (तुर्की): भारतीय महिला फुटबॉल टीम मंगलवार को यहां तुर्की महिला कप में अपने अंतिम राउंड रोबिन मैच में जब कोसोवो से भिड़ेगी तो उसकी नजरें दक्षिण एशिया के बाहर अपना पहला अंतरराष्ट्रीय खिताब जीतने पर टिकी होंगी।

भारतीय महिला टीम को खिताब जीतने के लिए मंगलवार को हर हाल में कोसोवा को हराना होगा। भारतीय टीम अभी लीग तालिका में कोसोवो के बाद दूसरे स्थान पर है। दोनों टीम के समान अंक हैं लेकिन बेहतर गोल अंतर के कारण कोसोवो शीर्ष पर है।

चार टीम की राउंड रोबिन लीग में भारतीय महिला टीम ने एस्टोनिया (4-3) और हांगकांग (2-0) के खिलाफ जीत से छह अंक जुटाए हैं। कोसोवो ने भी हांगकांग और एस्टोनिया के खिलाफ जीत से छह अंक जुटाए हैं लेकिन भारत के प्लस तीन के मुकाबले उसका गोल अंतर प्लस चार है जिससे वह शीर्ष पर चल रहा है।

प्रतियोगिता में कोई फाइनल मुकाबला नहीं होगा और राउंड रोबिन के बाद अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीम खिताब जीतेगी। भारत और कोसोवो नवीनतम फीफा रैंकिंग के अनुसार मौजूदा टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही सबसे कम और सबसे अधिक रैंकिंग वाली टीम हैं। भारत की विश्व रैंिकग 65 जबकि कोसोवो की 100 है।

हांगकांग और एस्टोनिया की विश्व रैंकिंग क्रमश: 79 और 98 है। भारत की मुख्य कोच चाओबा देवी मंगलवार को होने वाले मुकाबले के महत्व से वाकिफ हैं।

उन्होंने कोसोवो के खिलाफ मुकाबले से पहले कहा, ‘‘कोसोवो के खिलाफ कल का मैच हमारे लिए बहुत महत्व रखता है और जीत हासिल करना और ट्रॉफी को स्वदेश ले जाना एक एतिहासिक उपलब्धि होगी।’’

पूर्व भारतीय कप्तान चाओबा ने कहा, ‘‘हमारी लड़कियां प्रेरित हैं। वे पेशेवर हैं, तैयारी के हर पहलू से अच्छी तरह वाकिफ हैं। वे तरोताजा दिख रही हैं और आने वाली चुनौती के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।’’

Exit mobile version