नई दिल्ली: भारतीय महिला टीम ने अपना अजेय अभियान जारी रखते हुए वीरवार को यहां खोखो विश्व कप में मलेशिया पर शानदार जीत से क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। भारतीय महिला टीम की यह तीसरे मैच में तीसरी जीत थी। डिफैंडर भिलार ओपिनाबेन और मोनिका के सभी चारों टर्न में शानदार प्रदर्शन से भारत ने 80 अंक से जीत हासिल की। भारतीय टीम ने इस जीत से ग्रुप ए में शीर्ष पर अपना स्थान पक्का कर लिया और अब क्वार्टरफाइनल में उसका सामना बंगलादेश से होगा।