Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

एशियाई पैरा खेलों में भारत का शानदार प्रदर्शन, जीते दो स्वर्ण सहित पांच पदक

हांगझोउ: चीन में चल रहे एशियाई पैरा खेलों में भारत ने प्राची यादव के कैनो महिला केएल 2 स्पर्घा का स्वर्ण और दीप्ति जिवांजी ने महिलाओं की 400 मीटर-टी20 में स्वर्ण सहित मंगलवार को पांच पदक जीते है। एथलीट प्राची यादव ने पैरा कैनो महिला केएल2 स्पर्धा में 54.962 समय के साथ भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता।पदक और गजेंद्र सिंह ने कैनो पुरुष वीएल2 में कांस्य पदक जीता है।

दीप्ति जिवांजी ने महिलाओं की 400 मीटर-टी20 में 56.69 के समय के साथ एक नया एशियाई पैरा रिकॉर्ड बनाते हुए भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता।वहीं दिन में, अजय कुमार ने पुरुषों की टी 64 400 मीटर में रजत पदक जीता। उन्होंने 54.85 सेकंड का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय निकाला और वह सऊदी अरब के आसन नूर से कुछ सेकंड पीछे रहे जिन्होंने 52.81 सेकंड दर्ज कर स्वर्ण पदक जीता।

इस बीच, महिलाओं की टी12 100 मीटर में सिमरन कौर ने 12.68 सेकंड का समय लेकर रजत पदक जीता।आज के इन पांच पदकों के साथ भारत चौथे एशियाई पैरा खेलों में कुल 23 पदक जीत चुका है।

Exit mobile version