मुंबईः पाकिस्तान के महान क्रिकेटर वसीम अकरम ने अहमदाबाद में पिछले रविवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप फाइनल में भारत को मिली हार के लिए उसके मध्यक्रम के जज्बे की कमी को जिम्मेदार ठहराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 240 रन बनाये जिसमें कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (47) और विराट कोहली (54) ने शीर्ष क्रम में अच्छा प्रदर्शन किया जबकि मध्यक्रम में केएल राहुल ही सफल रहे जिन्होंने 107 गेंद में 66 रन बनाए।
इस परिस्थिति का आकलन करते हुए अकरम का मानना है कि भारत के पुछल्ले खिलाड़ियों की लंबी सूची होने से केएल राहुल बेखौफ बल्लेबाजी नहीं कर सका। लेकिन मध्यक्रम को ‘करो या मरो’ की सोच से खेलना चाहिए था। अकरम ने कहा , कि ‘मुझे लगता है कि मध्यक्रम को ‘करो या मरो’ की सोच के साथ खेलना चाहिये था । मैं समझ सकता हूं कि राहुल के दिमाग में क्या चल रहा था। जडेजा के बाद कोई बल्लेबाज नहीं था और उसे जोखिम लिए बिना टिककर खेलना था।’’ फाइनल में भारत को हरफनमौला हाíदक पंड्या की कमी खली जो मध्यक्रम को संतुलन देते हैं।
अकरम ने कहा , कि ‘हार्दिक टीम में होता तो राहुल जोखिम ले सकता था । अगर उसने जोखिम लिया होता और आउट हो जाता तो भी लोग उसकी आलोचना करते।’’ उन्होंने कहा , कि ‘भारत ने बीच के ओवरों में तेजी से रन बनाए होते तो मैच की तस्वीर कुछ और होती। उन्होंने तेजी से शुरूआत देने वाले भारतीय कप्तान रोहित की तारीफ करते हुए कहा , कि ‘वह पूरे विश्व कप में ऐसे ही खेला। पूरे टूर्नामेंट में किसी ने इसकी शिकायत नहीं की। वह 50 रन के भीतर आउट होता रहा लेकिन उसने टीम को तेज शुरूआत दी। फाइनल में भी उसने ऐसा किया तो लोग शिकायत करने लगे।’’
अकरम ने कहा , कि ‘वह स्पिन को बखूबी खेलने वाले दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से है। वह फाइनल में मैक्सवेल का शिकार हो गए लेकिन मुझे लगता है कि रोहित अच्छा खेला और उसे इसमें बदलाव की जरूरत नहीं है।’’ इस लक्ष्य का बचाव करते हुए भारतीय गेंदबाज आस्ट्रेलिया के केवल चार विकेट ही झटक सके। अकरम को लगता है कि मोहम्मद सिराज के किफायती स्पैल डालने की क्षमता देखकर उन्हें मोहम्मद शमी से पहले गेंदबाजी पर लगाना बेहतर होता।
उन्होंने कहा, कि ‘सिराज ने पूरे विश्व कप में अच्छी गेंदबाजी की, हालांकि उसके विकेट यह नहीं दिखाते। लेकिन एशिया कप में उन्होंने जो विकेट दिलाये और उनके हालिया प्रदर्शन ने उन्हें भारतीय क्रिकेट के भविष्य के रूप में स्थापित कर दिया है। ’’ अकरम ने कहा, कि ‘इस मैच में उन्होंने सीधे ही शमी को गेंदबाजी पर लगा दिया और उन्होंने डेविड वॉर्नर को आउट कर प्रभावित भी किया लेकिन इसमें वार्नर ने वाइड गेंद पर शॉट लगाकर खुद को ही आउट कराया था। ’’