विज्ञापन

बैडंमिंटन विश्व जूनियर चैम्पियनशिप में भारत का विजय अभियान जारी

  नई दिल्ली: भारतीय टीम ने अमेरिका में चल रही विश्व जूनियर बैडंमिंटन चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए ब्राजील को 5 . 0 से हराया। पहले मैच में समरवीर और राधिका शर्मा ने मिश्रित युगल में जोकिम मेंडोंका और मारिया क्लारा लोपेज लीमा को 21 . 14, 21 . 17 से मात दी।.

- विज्ञापन -

 

नई दिल्ली: भारतीय टीम ने अमेरिका में चल रही विश्व जूनियर बैडंमिंटन चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए ब्राजील को 5 . 0 से हराया। पहले मैच में समरवीर और राधिका शर्मा ने मिश्रित युगल में जोकिम मेंडोंका और मारिया क्लारा लोपेज लीमा को 21 . 14, 21 . 17 से मात दी। लड़कों के एकल वर्ग में लोकेश रेड्डी ने रेहान मेलो को 21. 17, 24 . 22 से हराया।

लड़कियों के एकल वर्ग में देविका सिहाग ने मारिया एडुआर्डा ओलिवियरा को 18 मिनट में 21 . 9, 21 . 6 से हराया। लड़कों के युगल वर्ग में दिव्यम अरोरा और मयंक राणा ने जोकिम मेंडोका और जोओ मेंडोका टावेरा को 21 . 19, 21. 10 से शिकस्त दी ।

लड़कियों के युगल वर्ग में वेन्नाला के और श्रियांशी वालिशेट्टी ने मारिया क्लारा लोपेज लीमा और मारिया एडुआर्डो ओलिवियरा को 21 . 13, 21 . 11 से हराया । अब भारत का सामना जर्मनी से होगा जिससे शीर्ष स्थान की टीम का निर्धारण होगा । शीर्ष टीम 28 सितंबर को ग्रुप सी की शीर्ष टीम से क्वार्टर फाइनल खेलेगी।

Latest News