मिलान: इंटर मिलान ने चैंपियन्स लीग सेमीफाइनल के पहले चरण में बुधवार को यहां शहर की एक अन्य टीम एसी मिलान को 2-0 से हरा दिया।ईडिन डेको और हेनरिक मखितारयन ने तीन मिनट के भीतर दो गोल दागकर इंटर मिलान की जीत सुनिश्चित की। पहले हाफ में दबदबा बनाने वाले इंटर मिलान को गोल करने के और मौके भी मिले लेकिन टीम इनका फायदा नहीं उठा सकी।
ये दोनों टीम इससे पूर्व 20 साल पहले चैंपियन्स लीग सेमीफाइनल में भिड़ीं थी और तब एसी मिलान ने विरोधी के मैदान पर अधिक गोल दागने के आधार पर जीत दर्ज की थी और फिर फाइनल में यूवेंटस को हराकर अपने सात खिताब में से छठा जीता था।वर्ष 2003 की उस टीम के कई सदस्य और दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच बुधवार को दर्शकों के बीच मौजूद थे। जोकोविच एसी मिलान के प्रशंसक हैं।