Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

रूसी प्रतिद्वंद्वी से हाथ नहीं मिलाने पर बाहर हुई यूक्रेन की तलवारबाज को ओलंपिक में खेलने का आईओसी का आश्वासन

जिनेवा: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने यूक्रेन की तलवारबाज ओल्गा खारलान को आश्वासन दिया है कि वह अगले साल पेरिस ओलंपिक में खेल सकेंगी । रूसी प्रतिद्वंद्वी को हराने के बाद उससे हाथ नहीं मिलाने के कारण उसे एक अहम रैंकिंग टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया था । खारलान को लिखे पत्र में आईओसी प्रमुख थॉमस बाक ने कहा कि समिति ‘अपवाद स्वरूप’ उसे पेरिस ओलंपिक में खेलने का मौका देगी ।

हर ओलंपिक खेल में खिलाड़ियों के लिये सीमित कोटा है । चार बार की ओलंपिक पदक विजेता खारलान को इटली के मिलान में विश्व चैम्पियनशिप से इस विवाद के बाद बाहर कर दिया गया था ।खारलान ने तटस्थ खिलाड़ी के तौर पर खेल रही रूस की अन्ना स्मिरनोवा को हराने के बाद उससे हाथ नहीं मिलाया । अंतरराष्ट्रीय तलवारबाजी महासंघ ने बाद में उसे अयोग्य करार दिया और अधिक रैंकिंग अंक हासिल करने का मौका देने से भी इंकार कर दिया ।

आईओसी ने कहा कि खेल महासंघों को यूक्रेन और रूस के तटस्थ खिलाड़ियों के मामले में संवेदनशीलता से काम लेना चाहिये । बाद में तलवारबाजी महासंघ ने भी उसे आगामी टूर्नामेंट में भाग लेने की अनुमति दे दी ।

Exit mobile version