आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज शुक्रवार (31 मार्च) को हो गया। यह मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स बिच हुआ जो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को जीत के लिए 179 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने चार गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. गुजरात की जीत के हीरो शुभमन गिल रहे जिन्होंने 63 रनों की शानदार पारी खेली। सीएसके के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार बैटिंग करते हुए 92 रनों की पारी खेली थी. चेन्नई-गुजरात के बीच इस शुरुआती मुकाबले से पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया. ओपनिंग सेरेमनी में अरिजीत सिंह, रश्मिका मंदाना, तमन्ना भाटिया जैसे स्टार्स ने धांसू परफॉर्मेंस दिया।
गुजरात टाइटन्स (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, आर. तेवतिया, राशिद खान, मो. शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ.
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, बेन स्टोक्स, अंबति रायडू, मोईन अली, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हैंगरगेकर.
CSK 178/7 (20)
GT 182/5 (19.2) Gujarat Titans won by 5 wkts
Player of the Match = Rashid Khan