नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स ने 22 मार्च से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज फॉफ डुप्लेसी को सोमवार को उप कप्तान नियुक्त किया। दिल्ली की टीम ने इससे पहले शुक्रवार को भारतीय ऑलराऊंडर अक्षर पटेल को कप्तान नियुक्त किया था। डुप्लेसी ने फ्रैंचाइजी द्वारा यहां जारी किए वीडियो में कहा,‘मैं बहुत उत्साहित हूं। दिल्ली की टीम शानदार है और खिलाड़ी बहुत अच्छे हैं। निश्चित तौर पर मैं खुश और तैयार हूं।’ ये 40 वर्षीय खिलाड़ी आईपीएल के पिछले 3 सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर का कप्तान रहा। बेंगलूर की टीम ने पिछले साल मैगा नीलामी से पहले उन्हें अपनी टीम में बरकरार नहीं रखा था। दिल्ली की टीम ने डुप्लेसी को नीलामी में 2 करोड़ रुपए में खरीदा था।