Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

IPL 2025: आज होगा Sunrisers vs Rajasthan Royal मैच, यहाँ देखें लाइव प्रसारण

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का दूसरा मैच रविवार दोपहर सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। इस बार राजस्थान की टीम नए कप्तान के साथ खेलेगी। संजू सैमसन चोटिल हैं, इसलिए पहले तीन मैचों में रियान पराग टीम की कप्तानी करेंगे।

हालांकि, संजू सैमसन पूरी तरह से फिट नहीं हैं और विकेटकीपिंग या फील्डिंग नहीं कर सकते, लेकिन वह बल्लेबाज के तौर पर खेल सकते हैं। अगर आईपीएल में दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक हुए 20 मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद ने 11 मैच जीते हैं, जबकि राजस्थान रॉयल्स ने 9 मैच जीते हैं।

कब खेला जाएगा मैच?

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच यह मैच रविवार को खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस दोपहर 3:00 बजे होगा।

कहां खेला जाएगा मैच?

यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

मैच का लाइव प्रसारण कहां देख सकते हैं?

मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं।

मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, एडम जाम्पा, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, जयदेव उनादकट, कामिंडू मेंडिस, जीशान अंसारी, वियान मुल्डर, अथर्व तायडे, सिमरजीत सिंह, ईशान मलिंगा, अनिकेत वर्मा।

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी, कुमार कार्तिकेय, आकाश मेघवाल, युद्धवीर सिंह चरक, महेश तीक्ष्ण, केवेना मफाका, अशोक शर्मा, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल सिंह राठौड़।

Exit mobile version