स्पोर्ट्स डेस्क: लखनऊ सुपर जायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अपने अभियान से पहले चोटिल मोहसिन खान की जगह आलराउंडर शादरुल ठाकुर को टीम में शामिल किया हैं। आईपीएल ने आज यहां जारी एक बयान में कहा, ‘‘लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान की जगह शादरुल ठाकुर को टीम में जगह दी है।
मोहसिन चोट के कारण टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सत्र से बाहर हो गए हैं। फ्रेंचाइजी ने ठाकुर को दो करोड रुपए के आधार मूल्य में अपनी टीम से जोड़ा है। पिछले वर्ष 31 दिसंबर को विजय हजार ट्रॉफी में खेलते हुए उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज मोहसिन खान को दाएं घुटने में चोट लग गई थी।
हाल ही में लखनऊ में आयोजित हुये फ्रैचाइजी ने मुख्य अभ्यास शिविर में शादरुल अभ्यास करते देखे गये थे। एलएसजी नए कप्तान ऋषभ पंत की अगुवाई में सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।