विज्ञापन

IPL 2025: आईपीएल के वो घातक बॉलर जिनकी इस सीजन हो रही है जमकर पिटाई, डाले हैं सबसे महंगे ओवर

IPL 2025 Most Expensive Overs: इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग 2025 (आईपीएल) शुरू हो चुका है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) यानी आईपीएल के 18वें सीजन में सभी 10 टीमों ने अपना एक-एक मुकाबला खेल लिया है। टी20 क्रिकेट को बल्लेबाजों का खेल कहा जाता है। यहां गेंदबाजों के लिए विकल्प काफी कम होते हैं। जब पिच.

- विज्ञापन -

IPL 2025 Most Expensive Overs: इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग 2025 (आईपीएल) शुरू हो चुका है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) यानी आईपीएल के 18वें सीजन में सभी 10 टीमों ने अपना एक-एक मुकाबला खेल लिया है। टी20 क्रिकेट को बल्लेबाजों का खेल कहा जाता है। यहां गेंदबाजों के लिए विकल्प काफी कम होते हैं। जब पिच और परिस्थिति दोनों बल्लेबाजों के साथ हो तो गेंदबाजों के लिए बचना काफी मुश्किल हो जाता है। यही वजह है कि गेंदबाजों की खूब कुटाई होती है। लेकिन IPL के शुरुआती मुकाबलों में गेंदबाजों के आंकड़ों के रुझान देखे जाएं तो उनकी हालत खराब दिख रही है। ये गेंदबाज मैदान पर आते ही बल्लेबाजों के दिलों में खौफ भर देते हैं और अपने जादुई स्पैल से पूरे स्टेडियम में सन्नाटा छा जाता है। आइए जानते हैं उन 5 सबसे घातक गेंदबाजों के बारे में जिनकी हो रही है जमकर पिटाई।

रव‍ि बिश्नोई
टी20 के नंबर एक गेंदबाज रह चुके रव‍ि बिश्नोई की भी इस आईपीएल में हालत खराब बेहद दिखी है। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए द‍िल्ली कैप‍िटल्स के ख‍िलाफ हुए मैच में 4 ओवर्स में 53 रन देकर 2 विकेट ल‍िए।

मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज को इस बार आईपीएल में बेहद मार पड़ी है , पंजाब किंग्स के ख‍िलाफ उन्होंने 4 ओवर्स में 54 रन दिए, उनको एक भी विकेट नहीं मिला। स‍िराज की बेस्ट रैकिंग इस समय वनडे में है, वह 14वें पायदान पर हैं।

पैट कम‍िंस
इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज और कप्तान पैट कम‍िंस की भी जमकर धुनाई हुई। राजस्थान ने कम‍िंस को 4 ओवर्स में कुल 60 रन मारे। एक भी विकेट नहीं मिला।

जोफ्रा आर्चर
राजस्थान रॉयल्स के घटक गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की इस आईपीएल में सबसे ज्यादा पिटाई हुई है। सनराइजर्स हैदराबाद के ख‍िलाफ बेहद महंगे साबित हुए और अपने 4 ओवर्स में 76 रन लुटा बैठे। ईशान किशन ने एक ही ओवर में 3 छक्के भी जड़े थे।

Latest News