जेद्दा (सउदी अरब): इंडियन प्रीमियर लीग की रविवार से होने वाली 2 दिवसीय मैगा नीलामी में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हो सकते हैं जबकि 577 खिलाड़ियों पर बोली लगने जा रही है। आईपीएल की 10 टीमों के पास 641.5 करोड़ रुपए का पर्स है और 204 संभावित चयन होने बाकी है। ऐसे में सभी की नजरें पंत के नाम पर लगी होंगी। पंजाब किंग्स के पास सर्वाधिक 110.50 करोड़ रुपए का पर्स है जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के पास 83 करोड़ रुपए है। दिल्ली कैपिटल्स के पास 73 करोड़ और राइट टू मैच (आरटीएम) कॉर्ड है जिससे वे अपने पूर्व कप्तान को खरीद सकते हैं। नीलामी के लिए 81 खिलाड़ियों का बेसप्राइज 2 करोड़ है।
मौजूदा भारतीय क्रिकेटर 8.5 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर सकते हैं। पिछले तीन सत्र में 96 टी-20 विकेट ले चुके अर्शदीप सिंह पर भी बड़ी बोली लग सकती है। पंजाब के पास आरटीएम कार्ड है लेकिन पता नहीं कि बोली कहां तक जाती है। तेज गेंदबाजों की भी काफी मांग होंगी जबकि श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को छोड़कर भारत के लगभग सभी स्टार क्रिकेटर लिएजा चुके हैं। अय्यर कप्तानी के लिए दिल्ली की पसंद हो सकते हैं। आरसीबी, कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाइंटस, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के लिए तीन संभावित कप्तान पंत, राहुल या अय्यर हो सकते हैं। भारतीय खिलाड़ियों में ईशान किशन भी प्रमुख होंगे लेकिन इस बार मुंबई इंडियंस उन्हें पिछली बार की तरह 15 करोड़ रुपए में खरीदने की स्थिति में नहीं है।