Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

भोपाल में होगा ISSF निशानेबाजी विश्व कप

नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप राइफल/पिस्टल भोपाल में मार्च में आयोजित होगा। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) की आम सभा बैठक में इसके अलावा कई अन्य बड़े फैसले भी लिए गए। रणइंदर सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को आम सभा बैठक कोरोना के कारण तीन साल के अंतराल के बाद शारीरिक रूप से आयोजित की गयी। दो घंटे तक चली बैठक में शामिल अन्य अधिकारियों में महासचिव कुमार सुल्तान सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कलिकेश नारायण सिंह देव और कोषाध्यक्ष रणदीप मान शामिल थे।

बैठक में आम सभा ने भोपाल विश्व कप के लिए आयोजन समिति और उप-समितियों के गठन को स्वीकृति दे दी। भोपाल विश्व कप 20 से 27 मार्च तक होगा। यह पहली बार है जब विश्व कप दिल्ली से बाहर आयोजित होगा। घरेलू प्रतियोगिताओं, जो एशिया कप(पेरिस ओलम्पिक कोटा प्रतियोगिता) के लिए टीमों को चुनने के लिए जरूरी है, को अंतिम रूप दिया गया। 66वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता इस वर्ष पांच नवम्बर से शुरू होगी।

आम सभा ने यह भी फैसला किया कि राज्य प्रतियोगिता 15 जुलाई तक पूरी कर ली जाए जबकि जोनल प्रतियोगिता अगस्त तक निपटा ली जाए और अखिल भारतीय मावलंकर निशानेबाजी प्रतियोगिता अगस्त तक संपन्न करा ली जाए। उम्र की धोखाधड़ी रोकने के लिए बनी समिति और कार्य स्थल पर यौन शोषण रोकने के लिए बनी समिति की सिफारिशों को आम सभा ने मंजूर कर लिया।

Exit mobile version