Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

यह हमारा विश्वास है जिसने हमें HIL जिताया: Rupinder Pal Singh

Rupinder Pal Singh: कप्तान रूंपिदर पाल सिंह ने कहा कि श्रची रार बंगाल टाइगर्स ने सबसे महत्वपूर्ण समय पर रक्षात्मक मजबूती और रणनीति को लागू करने की क्षमता का नजारा पेश किया जिससे टीम हॉकी इंडिया लीग का खिताब जीतने में सफल रही। बंगाल की टीम ने हैदराबाद तूफान्स पर 4-3 की रोमांचक जीत हासिल करके हॉकी इंडिया लीग 2024-25 का खिताब अपने नाम किया।

रूंपिदर ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘हमने सेमीफाइनल के बाद अपने डिफेंस को मजबूत करने के लिए सचेत प्रयास किया। फाइनल में अवसरों का लाभ उठाना आवश्यक था और हमने वही किया। उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपनी पेनल्टी कॉर्नर रणनीतियों को बेहतर करने और अधिकतम समय तक गेंद को अपने कब्जे में बनाए रखने पर भी काम किया जिससे हमें खेल को अपने पक्ष में मोड़ने में मदद मिली। बंगाल टाइगर्स की खिताब की राह आसान नहीं रही।

लीग तालिका में 10 मैच में 19 अंक के साथ शीर्ष पर रहने के बाद तमिलनाडु ड्रैगन्स के खिलाफ कड़े सेमीफाइनल में नियमित समय के बाद स्कोर 2-2 से बराबर था और अंतत: बंगाल टाइगर्स की टीम शूट आउट में 6-5 से जीत दर्ज करने में सफल रही। पूरे टूर्नामेंट में स्टार ड्रैग फ्लिकर जुगराज सिंह ने बंगाल टाइगर्स के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए 12 गोल दागे और शीर्ष स्कोरर रहे।

Exit mobile version