Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जापान ने इराक को 2-0 से हराकर अंडर 23 एशियाई कप फाइनल में किया प्रवेश

दोहा: जापान की फुटबॉल टीम एएफसी अंडर 23 एशियाई कप के सेमीफाइनल में इराक को 2-0 से हराकर फाइनल में पहुंच गयी है। कतर के जसीम बिन हमद स्टेडियम में सोमवार को मिली इस जीत के साथ जापान की टीम ने पेरिस ओलंपिक खेल 2024 का कोटा भी प्राप्त कर लिया है। पहले हॉफ में जापान की ओर से 22 वर्षीय माओ होसोया ने 28वें मिनट में सबसे पहले गोल किया, उसके बाद रयोटारो अराकी ने 42वें मिनट में दूसरा गोल किया।

दूसरे हॉफ में दोनों टीमों गेल के प्रयास किये लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली और जापान ने बढ़त बरकरार रखते हुए मुकाबला 2-0 से जीत लिया। फाइनल में जापान का मुकाबला उज्बेकिस्तान से होगा। यह पहली बार है जब जापान की टीम 2016 के बाद इस टूर्नामेंट के अंतिम चार में पहुंची है। इस जीत के साथ जापान को ओलंपिक कोटा प्राप्त हुआ है और यह पेरिस 2024 खेलों में उनकी 12वीं उपस्थिति होगी।

Exit mobile version