Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Jasprit Bumrah को चौथे टैस्ट में मिल सकता है विश्रम, चोट से उबरे KL Rahul की वापसी संभव

राजकोट: भारत के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इंगलैंड के खिलाफ 23 फरवरी से रांची में खेले जाने वाले चौथे टैस्ट मैच से विश्रम मिल सकता है जबकि क्वाड्रिसेप्स (जांघ की मांसपेशियों) चोट से उबर कर लोकेश राहल टीम में वापसी कर सकते हैं।

पांच मैचों की इस श्रृंखला में बुमराह सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं। उनके नाम तीन मैचों में 17 विकेट है। उन्होंने विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टैस्ट मैच में अपने दम पर भारतीय टीम को जीत दिलाई थी। भारत इस श्रृंखला में अभी 2-1 से आगे हैं।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने कहा, टीम कल रांची के लिए रवाना होगी और बुमराह को विश्रम मिलने की संभावना है। उन्होंने बताया कि राहुल पूर्ण फिटनैस हासिल करने के करीब है और उनके टीम में शामिल होने की काफी संभावना है। बुमराह को आराम देने का फैसला चौंकाने वाला नहीं है क्योंकि पहले तीन टैस्ट मैचों में उन्होंने 80.5 ओवर गेंदबाजी की है।

गेंदबाजों के कार्यभार प्रबंधन के तौर पर भारतीय टीम ने विशाखापट्टनम में दूसरे टैस्ट मैच में मोहम्मद सिराज को विश्रम दिया था। उन्होंने राजकोट टैस्ट में टीम में वापसी की थी। सिराज ने इस टैस्ट की पहली पारी में चार विकेट झटके थे। भारतीय टीम ने इस मैच को 434 रन से अपने नाम किया था। भारतीय टीम रांची में श्रृंखला जीतने के लिए अच्छी स्थिति में है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो घरेलू टीम को सात मार्च से धर्मशाला में शुरू होने वाले पांचवें और अंतिम टैस्ट के लिए बुमराह की सेवाओं की काफी जरूरत होगी।

Exit mobile version