Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

काफ़ी समय से इंजरी से जुझ रहे जसप्रीत बुमराह की हुई वापसी, आरसीबी के खिलाफ खेल सकते है पहला मैच

मुंबई: जसप्रीत बुमराह अपनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस से जुड़ गए हैं।

पीठ के निचले हिस्से में तकलीफ के कारण बुमराह इस साल की शुरुआत में सिडनी टेस्ट के बाद से ही खेल से बाहर थे। वे इंग्लैंड के खिलाफ़ भारत के घरेलू मैच और आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी में भी हिस्सा नहीं ले सके थे। वे इस साल के आईपीएल की शुरुआत में भी नहीं खेल पाए थे, लेकिन अब वे मुंबई इंडियंस की टीम से जुड़ गए हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बुमराह कब फ्रेंचाइजी के लिए मैदान पर उतरेंगे।

Exit mobile version