Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

दबंग दिल्ली के नए सहायक कोच बने जोगिंदर नरवाल

नई दिल्ली: दबंग दिल्ली कबड्डी क्लब ने गुरुवार को प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 10 के लिए जोगिंदर नरवाल को नया सहायक कोच नियुक्त करने की घोषणा की।अनुभवी कबड्डी खिलाड़ी जोगिंदर नरवाल कोचिंग स्टाफ के लिए अनुभव और रणनीति का खजाना लेकर टीम में शामिल होंगे।इससे पहले एक मजबूत डिफेंडर के रूप में काम करते हुए और पीकेएल सीजन 6-8 के दौरान दबंग दिल्ली कबड्डी क्लब की कप्तानी करते हुए जोगिंदर ने डीडीकेसी को तालिका के शीर्ष 3 में जगह दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

जोगिंदर नरवाल ने कहा, ‘मैं दबंग दिल्ली कबड्डी क्लब के लिए सहायक कोच की भूमिका पाकर सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रहा हूं। टीम के साथ मेरी यात्रा शानदार रही है और मैं अपने अनुभव को कोचिंग स्टाफ के सामने लाने के लिए उत्सुक हूं। हमारा लक्ष्य मिलकर नई ऊंचाइयां हासिल करना और अपने प्रशंसकों को गौरवान्वित करना है।विशेष रूप से उनके नेतृत्व में क्लब ने पीकेएल सीजन 8 में ट्रॉफी जीती। वह टीम की गतिशीलता से अच्छी तरह परिचित हैं और आगामी प्रो कबड्डी लीग सीजन में क्लब की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए तैयार हैं।

दबंग दिल्ली के सीईओ दुर्गानाथ वागले के ने कहा, ‘हम जोगिंदर नरवाल का दबंग परिवार में इस बार कोचिंग के तौर पर स्वागत करते हुए बेहद खुश हैं। खेल के बारे में उनकी गहरी समझ हमारी कोचिंग टीम में एक अमूल्य जुड़ाव बनाती है। हम जोगिंदर के नेतृत्व पर विश्वास करते हैं। वो टीम के प्रदर्शन को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और हम उनके मार्गदर्शन में एक सफल सीजÞन की आशा करते हैं।‘

Exit mobile version