विज्ञापन

अमेरिकी ओपन के बाद टेनिस को अलविदा कह देंगे जॉन इस्रर

वाशिंगटन: टेनिस इतिहास में सबसे लंबा मैच जीतने का रिकॉर्ड रखने वाले जॉन इस्रर अमेरिकी ओपन के बाद इस खेल से संन्यास ले लेंगे।अमेरिका के छह फुट 10 इंच लंबे इस्रर ने बुधवार को अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ तस्वीर साझा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा,‘‘ यह बदलाव आसान नहीं होगा लेकिन.

वाशिंगटन: टेनिस इतिहास में सबसे लंबा मैच जीतने का रिकॉर्ड रखने वाले जॉन इस्रर अमेरिकी ओपन के बाद इस खेल से संन्यास ले लेंगे।अमेरिका के छह फुट 10 इंच लंबे इस्रर ने बुधवार को अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ तस्वीर साझा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा,‘‘ यह बदलाव आसान नहीं होगा लेकिन मैं अपने परिवार के साथ प्रत्येक पल बिताने को लेकर उत्साहित हूं।’’

इस्रर ने सोमवार से न्यूयॉर्क में शुरू हो रहे अमेरिकी ओपन का जिक्र करते हुए दिखा,‘‘ आखिरी बार उन्हें हराने का समय आ गया है।’’ अमेरिका का यह 38 वर्षीय खिलाड़ी 2018 में विबलडन के सेमीफाइनल में पहुंचने के कारण अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ आठवीं रैंंिकग पर पहुंचा था। उन्होंने अपने करियर में 16 एकल खिताब जीते।

इस्रर ने अपने करियर में 14 हजार से अधिक ऐस लगाए जो एटीपी रिकॉर्ड है।इनमें से 113 ऐस उन्होंने निकोलस माहूट के खिलाफ 2010 में विबलडन के पहले दौर के मैच में लगाए थे। यह मैच तीन दिन में समाप्त हुआ था और कुल 11 घंटे पांच मिनट तक चला था। इस्रर ने इस मैच के पांचवें सेट में 70-68 से जीत दर्ज की थी।

Latest News