Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

तीरंदाजी में ज्योति, अभिषेक, ओजस व्यक्तिगत कंपाउंड फाइनल में 

हांगझोउ: तीरंदाजी में मंगलवार को ज्योति सुरेखा वेन्नम, अभिषेक वर्मा, ओजस प्रवीण देवताले व्यक्तिगत कंपाउंड फाइनल में पहुंच गये है। ज्योति सुरेखा वेन्नम ने अदिति गोपीचंद स्वामी को हराकर महिलाओं के स्वर्ण पदक मैच में जगह बनाई। इसके साथ ही भारतीय तीरंदाजों ने कंपाउंड स्पर्धा में तीन पदक पक्के कर लिए हैं। पुरुषों की व्यक्तिगत कंपाउंड स्पर्धा के फाइनल में विश्व चैंपियन ओजस देवताले ने 150 का स्कोर करते हुए फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में उनका मुकाबला हमवतन अभिषेक वर्मा से होगा। इस तरह भारत को इस स्पर्धा में स्वर्ण और रजत दोनों ही भारत को पदक मिलेंगे।
महिलाओं की व्यक्तिगत कंपाउंड स्पर्धा में, ज्योति सुरेखा वेन्नम ने मौजूदा तीरंदाजी विश्व चैंपियन अदिति गोपीचंद स्वामी को हराकर स्वर्ण पदक मैच में जगह बनाई। पुरुषों की व्यक्तिगत कंपाउंड प्रतियोगिता में, ओजस देवताले ने क्वार्टरफाइनल में कज़ाकिस्तान के अकबरअली कराबायेव को 150-142 से हराने के बाद सेमीफाइनल में रिपब्लिक आफ कोरिया के पूर्व विश्व चैंपियन जेवोन यांग के ख़लिाफÞ 150-146 के अंतर से जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बनाई।
इस बीच, अभिषेक वर्मा ने क्वार्टरफाइनल में 147 पर स्कोर बराबर होने के बाद शूटआउट के माध्यम से कज़ाकिस्तान के एंड्री को हराया। इसके बाद, अनुभवी भारतीय तीरंदाज ने जेहून जू को सेमीफाइनल में 147-145 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं ज्योति सुरेखा वेन्नम ने क्वार्टरफाइनल में कज़ाकिस्तान की एडेल ज़ेक्सेनबिनोवा को हराने के बाद सेमीफाइनल में अदिति गोपीचंद स्वामी के ख़लिाफ 149-146 से जीत दर्ज की। शनिवार को होने वाले फाइनल में ज्योति सुरेखा वेन्नम का मुकाबला दक्षिण कोरिया की चेवोन सो से होगा।
अदिति गोपीचंद स्वामी सात अक्टूबर को कांस्य पदक के लिए इंडोनेशिया की रतिह फादली से मुकाबला करेंगी। भारतीय तीरंदाज अतानु दास और धीरज बोम्मदेवरा को पुरुषों की व्यक्तिगत रिकर्व स्पर्धा में हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही इस स्पर्धा में भारत का अभियान समाप्त हो गया।
इससे पहले, भजन कौर और अंकिता भकत क्रमश: महिलाओं की व्यक्तिगत रिकर्व के राउंड आफ 16 और राउंड आफ 32 में हारकर बाहर हो चुकीं हैं। ओलंपियन अतानु दास क्वार्टरफाइनल के शूट-आफ में चीनी तीरंदाज क्यूई जियांगशुओ के ख़लिाफ 6-5 से हार गए, जबकि धीरज बोम्मदेवरा को अंतिम आठ के शूट-आफ में कज़ाकिस्तान के इलफत अब्दुलिन के ख़लिाफÞ हार का सामना करना पड़ा।
Exit mobile version