Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Kapil Dev ने Kambli से कहा-‘आपकी तबीयत ठीक होने पर मुलाकात करेंगे’

मुंबई: महान हरफनमौला कपिल देव ने भारत के पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली से वादा किया है कि वह जल्दी ही उनसे मुलाकात करेंगे। कांबली को मूत्रमार्ग में संक्रमण की शिकायत पर 21 दिसंबर को ठाणो के एक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया था । डॉक्टरों ने बाद में कहा कि 52 वर्ष के कांबली के दिमाग में भी थक्का जम गया था। कांबली को बुधवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई।

आकृति अस्पताल के निदेशक शैलेष ठाकुर ने बताया कि अस्पताल में रहने के दौरान कांबली ने भारत के 1983 विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव को वीडियो कॉल भी किया जिन्होंने मदद की पेशकश की। वीडियो कॉल के दौरान कांबली ने कहा ,‘‘ हैलो कपिल पाजी। आप कैसे हो।’

कपिल ने इस पर कहा ,‘‘मैं तुमसे मिलने आऊंगा। तुम अब ठीक लग रहे हो। दाढी भी रंग ली है। जल्दबाजी मत करो। कुछ दिन और अस्पताल में रहना पड़े तो रह जाओ। डॉक्टर से पूछ लो कि दो दिन और रूकने की जरूरत है क्या। जब ठीक हो जाओगे तो मैं तुमसे मिलूंगा।’

Exit mobile version