उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 27 फरवरी से खेली जाने वाली 33वीं आल इंडिया केडी सिंह बाबू सब जूनियर (अंडर 14) प्राइज मनी हाकी प्रतियोगिता में सात राज्यों की कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी। पद्मश्री मोहम्मद शाहिद सिंथेटिक टर्फ हाकी स्टेडियम पर 11 लाख इनामी राशि वाली प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है।
लीग कम नाकआउट आधार पर खेले जाने वाले टूर्नामेंट में हर टीम को तीन मैच मिलेंगे और हर ग्रुप की टाप दो टीमों को नाकआउट चरण में जाने का मौका मिलेगा। लीग मुकाबले 27 फरवरी से शुरू होकर दो मार्च तक चलेंगे जबकि क्वार्टर फाइनल तीन मार्च, सेमीफाइनल मैच चार मार्च को होंगे। प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला पांच मार्च को खेला जायेगा।