Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

तमिलनाडु में 19 से 31 जनवरी तक आयोजित होगा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2024

चेन्नई: भारत सरकार के खेलों को बढ़वा देने की मुहिम के तहत तमिलनाडु में होने वाले खेलो इंडिया का छठा संस्करण में अंडर-18 आयु वर्ग में 19 से 31 जनवरी तक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।तमिलनाडु के चार शहरों चेन्नई, कोयंबटूर, मदुरै और त्रिची में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम (केआईवाईजी)2024 में ओलंपिक, गैर-ओलंपिक और साथ ही स्वदेशी गेम्स में पूरे देश से पांच हजार से अधिक एथलीट हिस्सा लेंगे।

सिलंबम ‘भारतीय मार्शल आर्ट का एक रूप’ को केआईवाईजी 2024 के कार्यक्रम में एक डेमो खेल के रूप में शामिल किया गया है।यह खेल एक टीम चैंपियनशिप के प्रारूप में संचालित होते हैं,इसमें व्यक्तिगत एथलीटों या टीमों द्वारा अर्जित पदक उनके संबंधित राज्य या केंद्र शासित प्रदेश की पदक तालिका में योगदान करते हैं। प्रतियोगिता के समापन पर सबसे अधिक स्वर्ण पदक हासिल करने वाले राज्य या केंद्रशासित प्रदेश को विजेता घोषित किया जाता है।

उल्लेखनीय है कि केआईवाईजी 2023 का आयोजन मध्य प्रदेश और नई दिल्ली के आठ शहरों में किया गया था। भारत के 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का प्रतिनिधित्व करने वाले पांच हजार से अधिक एथलीटों ने 27 खेलों में 973 पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा की। मेज़बान राज्य मध्य प्रदेश का पांच सौ एथलीटों का सबसे बड़ा दल था।अब तक सिर्फ दो राज्यों मौजूदा चैंपियन महाराष्ट्र और हरियाणा ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स का खिताब जीता है।

Exit mobile version