विज्ञापन

Kho-Kho World Cup: भारतीय पुरुष टीम नेपाल, महिला टीम दक्षिण कोरिया के खिलाफ करेगी आगाज

Kho-Kho World Cup : भारतीय पुरुष टीम 13 जनवरी से शुरू होने वाले पहले खो – खो विश्व कप के शुरुआती दिन अपने अभियान का आगाज ग्रुप ए में नेपाल के खिलाफ यहां के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में करेगी जबकि महिला टीम इसके अगले दिन दक्षिण कोरिया के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी। तेरह.

Kho-Kho World Cup : भारतीय पुरुष टीम 13 जनवरी से शुरू होने वाले पहले खो – खो विश्व कप के शुरुआती दिन अपने अभियान का आगाज ग्रुप ए में नेपाल के खिलाफ यहां के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में करेगी जबकि महिला टीम इसके अगले दिन दक्षिण कोरिया के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी।

तेरह से 19 जनवरी तक आयोजित होने वाले इस विश्व कप के पुरुष और महिला वर्ग में क्रमश : 20 और 19 टीमें भाग ले रही है। यहां जारी विज्ञप्ति में खो – खो विश्व कप आयोजन समिति के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने मंगलवार को बताया कि टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाले दो टीमें नॉकआउट चरण (क्वार्टर फाइनल) के लिए क्वालीफाई करेंगी।

पुरूष वर्ग में भारत और नेपाल के अलाव ग्रुप ए में पेरू, ब्राजील और भूटान की टीमें हैं। महिलाओं के वर्ग में ग्रुप ए में भारत और दक्षिण कोरिया के साथ ईरान और मलेशिया की टीमें है। भारतीय पुरुष टीम इसके बाद 14 जनवरी को ब्राज़ील , 15 जनवरी को पेरु , 16 जनवरी को भूटान के खिलाफ खेलेगी।

महिला टीम 15 जनवरी को ईरान और 16 जनवरी को मलेशिया की चुनौती का सामना करेगी। टूर्नामेंट में दोनों वर्गों का क्वार्टर फाइनल 17 जनवरी , सेमीफाइनल 18 जनवरी और फाइनल 19 जनवरी को खेला जायेगा।

विश्व कप के लिए पुरुष टीमों का ग्रुप :

ग्रुप ए : भारत , नेपाल , पेरू , ब्राज़ील और भूटान
ग्रुप बी : दक्षिण अफ्रीका , घाना , अज्रेंटीना , नीदरलैंड और ईरान
ग्रुप सी : बांग्लादेश , श्रीलंका , दक्षिण कोरिया , अमेरिका और पोलैंड
ग्रुप डी : इंग्लैंड , जर्मनी , मलेशिया , ऑस्ट्रेलिया और कीनिया

विश्व कप के लिए महिला टीमों का ग्रुप :

ग्रुप ए : भारत , ईरान , मलेशिया और दक्षिण कोरिया
ग्रुप बी : इंग्लैंड , ऑस्ट्रेलिया , कीनिया , युगांडा और नीदरलैंड
ग्रुप सी : नेपाल , भूटान , श्रीलंका , जर्मनी और बांग्लादेश
ग्रुप डी : दक्षिण अफ्रीका , न्यूजीलैंड , पोलैंड , पेरू और इंडोनेशिया

Latest News