Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Virat Kohli को अपना स्ट्राइक रेट बढ़ाने की जरूरत नहीं : AB de Villiers

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का मानना है कि विराट कोहली को आगामी आईपीएल में अपना स्ट्राइक रेट बढ़ने पर ध्यान देने के बजाय स्मार्ट क्रिकेट खेल कर सूत्रधार की भूमिका निभानी चाहिए तथा शीर्ष क्रम में विस्फोटक बल्लेबाज फिल साल्ट का साथ मिलने से उन पर दबाव कम होगा। कोहली आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर की तरफ से लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं लेकिन पिछले 2 सत्र से उनका स्ट्राइक रेट चर्चा का विषय बना हुआ है।

बेंगलूर की फ्रैंचाइजी ने हालांकि आईपीएल के इस सत्र के लिए इंगलैंड के साल्ट और लियाम लिविंग्स्टोन, ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड और वैस्ट इंडीज के रोमारियो शेफर्ड जैसे आक्रामक बल्लेबाजों को अपनी टीम में लिया है डिविलियर्स ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि विराट अपने क्रिकेट का आनंद ले रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि उन्हें फिल साल्ट के साथ बल्लेबाजी करते हुए अपनी स्ट्राइक रेट बढ़ानी होगी।’?

Exit mobile version